लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार का 1.7 लाख करोड़ का पैकेज, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार का 1.7 लाख करोड़ का पैकेज, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

भारत में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है इस बीच पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है। इस कोरोना महामारी से जान-मान का ही नहीं, देश की अर्थव्यस्था पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इसकी देखते हुए केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यस्था पर होने वाले प्रभाव को देखते हुए 1.7 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज से देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

कोरोना से जंग में साथ देने वालों को मिलेगा 50 लाख का इंश्योरेंस

वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग कोरोना की लड़ाई में साथ दे रहे हैं उनके लिए 50 लाख का इंश्योरेंस कवर सरकार देगी। इनमें आशा वर्कर्स और डॉक्टर आशा वर्कर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं। इससे 20 लाख मेडिकल कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।


देश के 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

इसके अलावा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को मुख्य रूप से दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत अगले तीन महीने तक पांच किलो चावल/गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा एक किलो दाल हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा।

10 करोड़ परिवार को 6 हजार रुपये मिल सकते हैं

इसके अलावा केंद्र सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए देश के करीब 8-10 करोड़ परिवार को 5000-6000 रुपये देने के बारे में विचार कर रही है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

साथ ही निर्माण क्षेत्र से जुड़े 3.5 करोड़ लोगों को रजिस्टर्ड वर्कर, जो लॉकडाउन की वजह से आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं, उन्हें मदद दी जाएगी। इनके लिए 31000 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।



कोरोना लॉकडाउन: वित्त मंत्री ने 1,70000 करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, पढ़ें बड़ी बातें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)