1 करोड़ के सोने के जेवरात ले जाने वाले व्यापारियों की दुर्घटना में मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। एक करोड़ रुपये की कीमत के सोने के आभूषण अपने साथ ले जा रहे दो व्यापारियों की उस वक्त मौत हो गई, जिस वक्त उनकी कार अचानक से पलट गई।

यह घटना मंगलवार तड़के तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले की है। पुलिस के मुताबिक, यह कार रामागुंडम राजीव राहदारी के मलियालपल्ली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो और लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।


मृतकों की पहचान के. श्रीनिवास और के. रामबाबू के रूप में हुई है। ये दोनों आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में नरसराओपेट के रहने वाले हैं।

घायल संतोष कुमार और संतोष को करीमनगर में सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना में मृत दो व्यक्ति सोने के व्यापारी हैं, जो तेलंगाना में जौहरियों को सोने के आभूषणों को बेचने का काम करते थे। हादसे के पास एक करोड़ रुपये का सोना था।


गोदावरीखानी से घटनास्थल के लिए रवाना हुए 108 एम्बुलेंस के स्टाफ को जब ये गहने मिले, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। रामागुंडम पुलिस अधिकारियों ने इनकी ईमानदारी के लिए इन्हें सराहा है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)