1 करोड़ से अधिक सीरियाई खाद्य असुरक्षा का सामना करते हैं : डब्ल्यूएफपी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। 1.24 करोड़ सीरियाई लोग खाद्य असुरक्षा की स्थिति में जी रहे हैं, जिसका अनुपात सीरिया की कुल जनसंख्या का लगभग 60 प्रतिशत है। स्थानीय समय के अनुसार 17 फरवरी को इटली के रोम में स्थित विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने इस बात की पुष्टि की।

डब्ल्यूएफपी ने कहा कि आर्थिक संकट और महामारी से बेरोजगारी और बढ़ते खाद्य दाम के कारण सीरियाई लोगों की मुसीबत बढ़ी है। सीरिया में डब्ल्यू एफपी के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय परियोजनाओं के प्रभारी ओब्रायन ने कहा कि अगर एक महीने के लिये सीरिया के एक परिवार को रोटी, चावल, दाल, तेल, चीनी आदि आधारभूत खाद्य प्रदान किया जाए, तो वर्तमान में कम से कम 95.55 अमेरिकी डॉलर की जरूरत है। पिछले एक साल में सीरिया में खाद्य पदार्थों की कीमत में बड़ी वृद्धि हुई। पिछली अवधि की तुलना में मूल कीमत में 236 प्रतिशत की वृद्धि हुई। साथ ही सीरियाई पाउंड का मूल्य गिर गया है।


(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)