विशाखापत्तनम में हुआ दर्दनाक हादसा, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में क्रेन गिरने से 10 लोगों की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
10 killed in crane collapse at Hindustan Shipyard Limited in Visakhapatnam

विशाखापट्टनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड में बकरीद के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है। विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में शनिवार को एक भारी-भरकम क्रेन गिरने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। अभी मिल रही खबरों के मुताबिक इस हादसे में एक शख्स घायल भी है।

शिपयार्ड में भारी-भरकम क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बचाव और राहत अभियान के तहत मलबे में फंसे कुछ लोगों को बचाया गया। इस हादसे में क्रेन गिरने का वीडियो भी सामने आया है जिसे शिपयार्ड के दूसरे हिस्से से रिकॉर्ड किया गया है।इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि क्रेन गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।


डीसीपी सुरेश बाबू ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन के गिरने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ है.।जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन दुर्घटना की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)