10 लाख से अधिक वोटों की गणना की गई : अफगानिस्तान चुनाव अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के इंडिपेंडेंट इलेक्शन कमीशन (आईईसी) ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए 10,51,998 वोटों की गणना की गई है।

 शनिवार को लाखों अफगान लोगों ने तालिबान की धमकियों की उपेक्षा की और कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया।


तालिबान को सत्ता से बेदखल करने के बाद साल 2001 से यह चौथा राष्ट्रपति चुनाव है।

94 लाख से ज्यादा योग्य मतदाता अपने वोट के इस्तेमाल के लिए पंजीकृत हैं। इसमें से 35 फीसदी महिलाएं हैं।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईईसी अधिकारियों ने कहा कि मतदान कुल 4,905 केंद्रों पर हुआ और 2,308 मतदान केंद्रों पर मतगणना की जानी है।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी भी शामिल हैं, जो दूसरे कार्यकाल के लिए मुकाबले में हैं। इस मुकाबले में उनके मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी शामिल हैं।

शनिवार को तालिबान ने दो हमले किए।

कंधार प्रांत में एक मतदान केंद्र पर विस्फोट में 15 लोग घायल हुए जबकि कुंदुज शहर में हमले में चार लोगों की मौत हुई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)