ATM की 10 ऐसी सुविधाएं जिन से आप अब तक थे अनजान, जानिए कैसे उठाएं फायदा

  • Follow Newsd Hindi On  
ATM की 10 ऐसी सुविधाएं जिन से आप अब तक थे अनजान, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Automated Teller Machine (ATM) ने लोगों के जीवन को काफी हद तक सरल बना दिया है। इससे बार- बार बैंक जाने की झंझट खत्म हुई और लोगो को 24 घंटे पैसे निकालने की सुविधा मिली। आमतौर पर सब को यही लगता है कि ATM सिर्फ पैसे निकालने और अकाउंट बैलेंस चेक करने के काम आते हैं। लेकिन यह इससे कही ज्यादा उपयोगी है।

ATM बैंक उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा देता है, जिससे ज्यादातर लोग अनजान ही हैं। वे अपने ATM का उपयोग केवल पैसे निकालने के लिए करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी ATM कुछ ऐसी सुविधाएं देता है, जिसके लिए आपको बैंक में चक्कर काटने पड़ते हैं। जबकि वही काम ATM से काम समय में आसानी के साथ किए जा सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ATM के कुछ ऐसे काम, जिनसे आपको बैंक जाकर अपना समय नष्ट नहीं करना पड़ेगा।


ATM के उपयोग

ATM से भी कर पाएंगे लोन (Loan) के लिए अप्लाई

अबतक हमे लगता था की ATM का उपयोग बहुत सिमित है। लेकिन यह लोन जैसी बड़ी सुविधा भी देता है। ATM के माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह सुविधा ICICI और HDFC बैंक दे रहे हैं ATM के द्वारा ICICI बैंक में 5 लाख रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

करें बिल पेमेंट (Bill Payment) 


आप अपने ATM से बिजली, पानी आदि के बिल पेमेंट भी करा सकते हैं। SBI बैंक अपने उपभोक्ताओं को यह सुविधा देता है इसके लिए कई बड़े बैंकों ने कंपनियों से समझौता कर रखा है।

ATM से पे करें टैक्‍स (Tax Payment) 

ATM से टैक्स भरने की सुविधा भी मिलती है। इस सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को अपने बैंक की वेबसाइट पर ATM से टैक्‍स पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड को रजिस्‍टर करवाना होता है। ऐसे में ATM उपभोक्ताओं को SIN नंबर वाली स्लिप उपलब्‍ध कराता है। इस नंबर को 24 घंटों के अंदर बैंक की वेबसाइट पर सब्‍सिट करना होता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और HDFC बैंक‍ अपने ATM में यह सुविधा देते हैं।

करें Card- to- Card कैश ट्रांसफर 

बैंक अपने ATM कार्ड उपभोक्ताओं को कार्ड टू कार्ड कैश ट्रांसफर की सुविधा भी देते हैं। आप अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल कर किसी कस्‍टमर या फिर किसी दूसरे बैंक के ग्राहक को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। SBI बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है। SBI डेबिट कार्ड द्वारा ग्राहक दूसरे कार्ड में 40,000 रुपये तक रोज ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीँ कई बड़े बैंक अन्‍य बैंकों के डेबिट कार्ड में भी फंड ट्रांसफर की सुविधा एटीएम (ATM) से देते हैं।

जमा करें इंश्‍योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) 

ATM से उपभोक्ता इंश्‍योरेंस प्रीमियम भी जमा कराया जा सकता है। ATM के सर्विसेज ऑप्‍शन (Services Option) में जाकर इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। यह सुविधा SBI और ICICI बैंक के ATM में मिलती है।

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सुविधा

ATM में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) भी खोला जा सकता है ICICI बैंक अपने ATM में यह सुविधा देता है। इसके लिए जरूरी है की आपका रेजिडेंट्स सेविंग्‍स या सैलरी अकाउंट हो। इसके अलावा उसका ही डेबिट कार्ड व पिन होना चाहिए।

ATM से मोबाइल बैंकिंग रजिस्‍ट्रेशन (Mobile Banking Registration)

उपभोक्ता ATM से मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन या फिर डिरजिस्‍ट्रेशन भी करा सकते हैं। यह सुविधा आपको SBI, ICICI और कई अन्य बैंकों में मिलती है।

मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) करने की सुविधा

ATM कार्ड मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा भी देता है। ग्राहक ATM पर जाकर भी अपने मोबाइल में प्रीपेड (Prepaid) रीचार्ज करा सकते हैं। यह सुविधा कई बड़े बैंक देते हैं।

करें कैश डिपॉजिट (Cash Deposit) 

ATM से आप कॅश डिपाजिट की सुविधा भी देता है। उपभोक्ता इसमें पैसे जमा कराने के साथ निकाल भी सकते हैं। इसके लिए आप ATM में मशीन में पैसे डाल सकते हैं और चेक जमा करा सकते हैं।

यहां ध्यान रखने योग्य बात यह है कि ज्यादा से ज्यादा से अपने बैंक के ATM का ही उपयोग करें। क्यों कि दूसरे बैंक का ATM इस्तेमाल करने के लिए कुछ नियम हैं। ग्राहक दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल 5 बार फ्री में कर सकते हैं। लेकिन इन 5 बार में एक महीने में अधिकतम 10,000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं। यह रकम एक बार में या 5 बार में निकाल सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा निकालने पर चार्ज देना पड़ता है। इसी तरह 5 ट्रांजेक्शन कुल मिलाकर जोड़े जाते हैं, चाहे वह किसी भी प्रकार के हों। इसीलिए कोशिश होनी चाहिए कि अपने बैंक के ATM का ही उपयोग किया जाए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)