10th SSC Result Maharashtra 2019: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, @ mahresult.nic.in पर देखें परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
MBSE HSSLC 12th Results 2020 declared check here your result

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 10वीं के नतीजे घोष‍ित कर द‍िए हैं। जिन छात्रों ने इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है वह अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in.पर चेक कर सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड में कुल 16 लाख में से 12 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। इसमें 4 लाख से ज्‍यादा छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। एक बजे से महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के छात्र वेबसाइट पर रिजल्‍द देख सकेंगे। इस साल कक्षा 10वीं के परिणाम पिछले साल से बेहतर नहीं रहे हैं। पिछले साल 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए थे, वहीं इस बार 77.10% स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं।

ड‍िवीजन के हिसाब से बात करें तो Maharashtra SSC Result 2019 MSBSHSE का पुणे डिवीजन का रिजल्‍ट 82.48 प्रतिशत रहा है। वहीं नागपुर डिवीजन 67.27 फीसदी, औरंगाबाद का 75.20 फीसदी, मुंबई का 77.04 फीसदी, कोल्‍हापुर का 86.58 फीसदी, अमरावती का 71.98 फीसदी रहा है।


इस बार Maharashtra SSC Exam में 16 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस साल मार्च में आयोजित की गई थीं। बोर्ड की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है। पिछले साल, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 8 जून, 2019 को घोषित किया गया था। इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं  का रिजल्‍ट 85.88% रहा था। 12वीं में कुल 14,21,936 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 12,21,159  स्टूडेंट्स पास हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट Maharashtra SSC Result 2019

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  mahresult.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • स्टूडेंट्स अपनी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को भरें।इसके बाद सब्मिट बटन को दबाएं।
  • आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। आप भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं।

बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें Maharashtra SSC Result 2019

SMS के जरिए रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल में MHSSC लिखें। स्पेस के बाद अपना रोल नंबर डालें। इस SMS को 57766 में सेंड करें। इसके बाद एसएमएस के द्वारा आपके फोन पर रिजल्‍ट भेज दिया जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)