PUBG के लिए 11 साल के नाबालिग ने 4 साल की मासूम की कर दी हत्या, उसके बाद जो किया हैरान रह गये लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
Maharashtra: 3 बहनों की रहस्यमय तरीके से फूड पॉइजनिंग से मौत

पबजी गेम (PUBG GAME) कितना खतरनाक हो सकता है इसके बारे में पिछले दो साल में हम सुनते रहे हैं कि कैसे एक पति ने पबजी के चलते पत्नी की हत्या कर दी। ऐसे ही कई उदाहरण है जिसमें पबजी के चलते हत्याएं हुई हैं। हालांकि इस गेम को भारत में इसलिए ही बैन करने की खबर आती रही हैं लेकिन इसके बैन होने से पहले ही एक और हत्या की खबर आई है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में पबजी गेम (PUBG GAME) की वजह से एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़के ने 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने एक रिश्तेदार की मदद से बच्ची के शव को भूसे में दबा दिया। पुलिस (Police) को जब घटना की सच्चाई पता चली तो आरोपी बच्चे को बाल सुधार गृह भेज दिया है जबकि उसकी मदद करने वाले आरोपी रिश्तेदार को जेल में डाल दिया है।


दरअसल, आगरा (Agra) जिले के गांव कठवारी में 2 अप्रैल की शाम को एक11 वर्षीय बच्चा ऑनलाइन गेम खेल (Online Pubg Game) रहा था। इसी दौरान पबजी गेम (PUBG GAME) में उसे एक टास्क मिला कि जो उसके समाने चीज है उसे पकड़कर उठाना है। इसी तरह उसने घर में ही मौजूद 4 साल की बच्ची निम्मी को गर्दन पकड़कर उठा दिया जिसके चलते उसकी मौत हो।

इतनी ही नहीं इसके बाद अपने रिश्तेदार की मदद से लड़के ने उसके शव को सरसों के तूरे (भूसे) में दबा दिया। परिवार ने बच्ची की तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि हत्या 11 वर्षीय बच्चे ने पबजी खेलते हुए की है। रविवार को पुलिस (Police) ने वारदात का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गये।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)