Coronavirus Updates: अबतक देश में आए 1649 कोरोना के मामले, 47 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला बढ़ता जा रहा है। समाचार वेबसाइट आजतक के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना संक्रमण के 1649 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत की समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीती रात मंगलवार (31 मार्च) 10 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया था कि देशभर में कोरोना (Coronavirus) के 1397 मामले आए, जिसमें से 35 लोगों की मौत हो गई।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23 नए केस आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। इसके अलावा तबलीगी जमात में शामिल 93 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 जमाती बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।


वहीं, महाराष्ट्र में भी लगातार कोरोना (Coronavirus) मरीजों (Coronavirus in Maharashtra) की संख्या बढ़ रही है। यहां पर पिछले 24 घंटे में 72 नए कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है।बता दें देश में कोरोना के 1649 मरीजों में से 153 ठीक हो चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)