18 साल की टिकटॉक स्टार ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
18 year old tiktok star commits suicide police investigating the case

दिल्ली में 18 साल की टिकटॉक स्टार (Tiktok Star) एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। लड़की की लाश उसकी कजिन के कमरे से मिली। जिस लड़की के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी। इस छात्रा के वीडियो ऐप पर लाखो फॉलोवर थे। इस ऐप को हाल ही में सरकार ने बैन कर दिया है।

कई लोगों का मानना है कि लड़की ने टिकटॉक बैन होने की वजह से खुदकुशी की होगी। फिलहाल पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के लिए जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है। वहीं पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।


अभी तक मिली खबरों के मुताबिक छात्रा काफी समय से डिप्रेशन में थी और हाल में टिकटॉक बैन होने के बाद ज्यादा ही से लड़की बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी।  कहा जा रहा है कि लड़की पिछने 2-3 महीने से डिप्रेशन में थीं और इसी की वजह से लड़की ने इतना बड़ा कदम उठाया। टिकटॉक पर बैन के बाद आत्महत्या के कई ऐसे मामले साने आ चुके हैं, जिनमें इस कदम को उठाने की वजह इससे जुड़ी मानी जा रही है।

परिवार ने छात्रा की मौत के बाद पुलिस को सूचना भेज दी है। पुलिस ने छात्रा का फोन भी कब्जे में लिया है। आपको बता दें कि टिकटॉक पर बैन के बाद आत्महत्या के कई ऐसे मामले साने आ चुके हैं, जिनमें इस कदम को उठाने की वजह इससे जुड़ी मानी जा रही है। हालांकि इनमें से किसी भी केस में मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया।

इससे पहले 26 जून को टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी खुदकुशी कर ली थी। दिल्ली पुलिस सिया के केस में उसके रिश्तेदारों, परिचितों और स्कूल के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। इस बाबत सिया कक्कड़ के मैनेजर से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। सिया भी डिप्रेशन का शिकार थीं।  पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ मे भी एक छात्रा ने टिकटॉक बैन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)