1984 दंगे के मामलों को फिर से खोलना सुनिश्चित करें: सुखबीर

  • Follow Newsd Hindi On  

 बोकारो (झारखंड), 29 सितंबर (आईएएनएस)| शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबीर दास से आग्रह किया कि वह 1984 में हुए सिखों के संहार के सभी मामलों को फिर से खोलना सुनिश्चित करें या इन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दें।

 उन्होंने कहा कि इन मामलों को शीर्ष स्तर पर उठाने से पहले उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की एक टीम को इनका अध्ययन करने के लिए भेजेगी।


गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख ने कहा कि 1984 में बोकारो में 100 से अधिक सिखों की हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख का विषय है कि इस जघन्य अपराध के लिए एक व्यक्ति को भी सजा नहीं हुई।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “मैं झारखंड के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह तुरंत 1984 के मामलों में एक स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी मामलों को पुन: खोला जाए और उन्हें अंजाम तक लेकर जाया जाए।”


उन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ हुए सभी गलत कामों को सुधारने के लिए अकाली दल के बैनर तले एकजुट होने के लिए पूरी संगत से अपील की।

दिल्ली और कानपुर में भी इसी तरह के मामलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक जघन्य अपराध के लिए दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, सिख समुदाय के घाव नहीं भरेंगे।

उन्होंने कहा, “प्रत्येक पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और न्याय हर हाल में होगा।”

सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल 1984 में बोकारो में हुए सिखों के संहार के मामलों के अध्ययन के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की टीम भेजेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)