यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित (COVID-19) पाए जाने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है। ये सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पूरे मुख्यमंत्री आवास को सेनेटाइज करने में जुटा हुआ है।
संक्रमित दोनों जवान पीएसी (PAC) के हैं, जिनकी ड्यूटी आउटर सर्कल में लगती है। ये दोनों ही जवान मुख्यमंत्री आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। इससे पहले यूपी सरकार के 5 मंत्री और उनके परिवार वाले भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
बीते बुधवार को 197 नए मरीज मिले, जबकि डफरिन हॉस्पिटल में तैनात एक वरिष्ठ डॉक्टर की संक्रमण से मौत हो गई। बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में कुल 1685 केस उजागर हुए। इनमें लोकभवन स्थित सीएम के मीडिया सेल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं।
इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री और एक विधायक भी शामिल हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41383 के पार पहुंच चुकी है। जबकि उत्तर प्रदेश में कुल 1012 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 14628 है। उत्तर प्रदेश में अब तक 25743 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही बड़ी तेजी के साथ पूरे भारत में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। यूपी में लगतार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में ही 1600 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। सोमवार को 1664, मंगलवार को 1656 और बुधवार को 1685 नए मामले रिपोर्ट किए गए।
यूपी में लगातार कोरोना के नए बढ़ते मामलों सामने आने की वजह से यूपी के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। इसकी एक वजह ये है कि अगर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण इसी रफ़्तार फैलता रहा तो बेड की समस्या के साथ मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की उपलब्धता भी भी यूपी सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन जाएगी।