2000 के नोट बंद नहीं होंगे : शीर्ष अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| ऐसी खबरें आ रही हैं कि 2,000 रुपये के नोट को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है।

 हालांकि बाजार में इस मूल्य के नोट की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण फिलहाल इसकी छपाई नहीं हो रही है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि मूल्य के संदर्भ में कुल मुद्रा का 35 फीसदी 2,000 रुपये के नोट के रूप में प्रचलन में है।


उन्होंने कहा, “नोटों की छपाई जरूरत के हिसाब से की जा रही है। हमारे पास प्रणाली में जरूरत से अधिक 2,000 रुपये के नोट हैं, जोकि कुल मूल्य का 35 फीसदी है। हाल में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करने का कोई फैसला नहीं किया गया है।”

उन्होंने यह टिप्पणी इस खबर के सामने आने के एक दिन बाद की है, जिसमें कहा गया था कि 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई है और धीरे-धीरे ये नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।

सरकार ने साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर नया 2,000 रुपये का नोट लांच किया गया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)