2015 पेरिस हमला : फ्रांस की पुलिस टीम कोच्चि पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| 2015 पेरिस आतंकवादी हमले से जुड़े एक भारतीय कैदी से पूछताछ के लिए फ्रांस पुलिस अधिकारियों की एक टीम कोच्चि पहुंची है। इस हमले में 130 लोगों की मौत हो गई थी। केरल के खुफिया अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि टीम सुबाहनी हजा मोईदीन (33) से पूछताछ करेगी।


उन्होंने कहा, “माना जाता है कि पेरिस हमले में मोईदीन आरोपी के साथ शामिल था।”

सूत्रों के अनुसार, टीम त्रिशूर जेल में मोईदीन से मिलने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची।

2015 में पेरिस में हुए श्रृंखलाबद्ध हमलों में 130 लोग मारे गए थे, जबकि 400 से ज्यादा घायल हो गए थे।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुसार, माना जाता है कि मोईदीन को सीरिया में सालाह अब्देसलाम के साथ प्रशिक्षित किया गया था, जिसे पेरिस में तबाही मचाने वाले मुख्य आरोपियों में से एक हैं और गिरफ्तार किया जा चुका है।

मोईदीन यहां के पास तोडुपुजा से हैं और जब उसे 2016 में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने और समर्थन देने के आरोप में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

उसने कथित रूप से आईएस से प्रशिक्षण लिया था और बाद में इराक के मोसुल चला गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)