2020 में चीन के वार्षिक यात्री यातायात की मात्रा 42 करोड़

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के 2021 राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन कार्य सम्मेलन 12 जनवरी को आयोजित हुआ। इस सम्मेलन के अनुसार, वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी ने वैश्विक नागरिक उड्डयन उद्योग पर भारी प्रभाव डाला है, लेकिन चीन का नागरिक उड्डयन सबसे पहले बहाल हुआ है।

2020 की चौथी तिमाही में, चीन का कुल नागरिक उड्डयन परिवहन कारोबार पिछले साल की समान अवधि के 76.3 प्रतिशत पर पहुंच गया, यात्री यातायात पिछले वर्ष की समान अवधि के 84.2 प्रतिशत पर पहुंच गया और कार्गो और मेल परिवहन मात्रा पिछले वर्ष की समान अवधि के 95.8 प्रतिशत पर पहुंच गया। 94.5 प्रतिशत घरेलू उड़ानों को बहाल कर दिया गया है, और वार्षिक यात्री यातायात की मात्रा 42 करोड़ थी।


(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)