2020 में महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के पक्षधर हैं 29 प्रतिशत भारतीय

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| एक तिहाई शहरी भारतीयों (29 प्रतिशत) को लगता है कि 2020 में महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए। गुरुवार को एक नए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई। ‘यूगव’ के सर्वे में यह बात भी सामने आई कि इस आंकड़े के आधे से कम लोगों को ऐसा लगता है कि नए साल में आर्थिक स्थिति (12 प्रतिशत) और जॉब मार्केट (11 प्रतिशत) पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

लोगों को न केवल यह लगता है कि महिला सुरक्षा को प्रमुखता दी जानी चाहिए बल्कि सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि 45 प्रतिशत लोगों की राय के अनुसार, महिलाओं के लिए क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने में बहुत अधिक प्रगति नहीं हुई है।


डाटा के अनुसार, 1,011 भारतीय उत्तरदाताओं में से अधिकतर लोगों (52 प्रतिशत) को लगता है कि 2019 में महिला सुरक्षा को लेकर कोई खास प्रगति नहीं हुई, वहीं 40 प्रतिशत ने कहा है कि इस क्षेत्र में काम हुआ है।

आर्थिक स्थितियां, राजनीतिक परिस्थिति और नौकरियां को लेकर क्रमश: 39, 35 और 35 प्रतिशत लोगों को लगता है कि 2019 में प्रगति नहीं हुई है।

हालांकि, एक तिहाई (35 प्रतिशत) लोगों ने कहा कि पिछले साल में प्रौद्योगिकी विकास देखने को मिले हैं।


आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि खेल और मनोरंजन की दुनिया से होने वाली घटनाएं 2019 के दौरान लोगों के दिमाग में बनी रहीं लेकिन राजनीति इन पर भारी रही।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)