2021 में उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए चीन का 5 जी विकास

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चीन 2021 में नेटवर्क कवरेज, एप्लिकेशन इनोवेशन और औद्योगिक आधार की क्षमता में सुधार करके 5 जी उद्योग को बढ़ावा देगा।

लगातार बढ़ रहे निवेश के साथ, चीन के 5 जी वाणिज्यिक विकास ने पिछले साल ठोस कदम उठाए, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साइबर सुरक्षा प्रबंधन ब्यूरो के निदेशक झाओ झिगूओ ने ये जानकारी दी।


2020 तक, प्रीफेक्चर-स्तर से ऊपर के सभी शहरों में 5 जी नेटवर्क की पूरी कवरेज थी, जिसमें 200 मिलियन से अधिक 5 जी टर्मिनल कनेक्शन और 1,100 से अधिक 5 जी प्लस औद्योगिक इंटरनेट परियोजनाएं थीं।

झाओ ने कहा कि चीन 2021 में 600,000 से अधिक 5 जी बेस स्टेशनों का निर्माण करेगा, जबकि 5 जी नेटवर्क कवरेज को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, देश 5 जी प्लस वीआर / एआर और इमर्सिव गेमिंग जैसे उभरते उपभोग मॉडल को बढ़ावा देगा और 5 जी प्रौद्योगिकी के एकीकरण को भी बढ़ावा देगा।


–आईएएनएस

एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)