2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, नड्डा उत्तराखंड से शुरू करेंगे 120 दिनों का प्रवास अभियान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दिसंबर के पहले सप्ताह से देश भर में 120 दिनों का प्रवास अभियान शुरू होगा। यह अभियान 5 दिसंबर को देवभूमि उत्तराखंड से शुरू होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि इस प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को और मजबूती प्रदान करना और हर बूथ इकाई को और सक्रिय करना व और मजबूत करना है।


उन्होंने बताया कि इस प्रवास योजना में प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के साथ बैठक होगी। मंडल अध्यक्ष और मंडल समितियों के साथ बैठक होगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस प्रवास केअंतर्गत बूथ समितियों और मंडल के कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।

आगामी जो विधानसभा चुनाव वाले राज्य हैं, उनमें पार्टी की क्या तैयारी है, क्या रणनीति बनी है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष उसके संबंध में भी मार्गदर्शन देंगे


–आईएएनएस

एनएनएम-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)