2024 तक भारत का एयरोनॉटिक्स क्षेत्र होगा दोगुना : राजनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 5 फरवरी (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश के एयरोनॉटिक्स सेक्टर की वृद्धि 2024 तक 30,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।

सिंह ने यहां एयरोइंडिया के 13 वें संस्करण के कार्यक्रम में कहा, भारतीय एयरोस्पेस उद्योग सैन्य और नागरिक दोनों ही क्षेत्रों को मिलाकर वैश्विक क्षेत्र में खुद को आगे रखने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार है।


एयरोइंडिया 2021 में, कम से कम 128 समझौता ज्ञापनों और 19 ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी पर हस्ताक्षर किए गए, और 18 उत्पाद लॉन्च के साथ 32 प्रमुख घोषणाएं की गईं। इसके अलावा, एयरोइंडिया में भाग लेने वाले 45 एमएसएमई पहले ही 203 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, भारत में एक वैश्विक और क्षेत्रीय एमआरओ (रखरखाव मरम्मत और ओवरहॉल) हब के रूप में उभरने की बड़ी क्षमता है।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत 2025 तक 25 अरब डॉलर के घरेलू रक्षा उत्पादन और 5 अरब डॉलर के निर्यात के लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा।


उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में रक्षा निर्यात 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,000 करोड़ रुपये हो गया और इनमें से अधिकांश निर्यात निजी क्षेत्र द्वारा किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एक मजबूत घरेलू विनिर्माण आधार सीधे रक्षा निर्यात की क्षमता से संबंधित है।

मंत्री ने कहा, हमारी योजना 2025 तक 11 अरब डॉलर के रक्षा बेस से 25 अरब डॉलर के रक्षा बेस तक पहुंचने की है। हम आगे 5 अरब डॉलर का निर्यात घटक बनाने का इरादा रखते हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एयरोइंडिया के समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने प्रदर्शित किया है कि भारत की क्षमताओं में वैश्विक आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)