अलीगढ़ में एक ही घर से मिले 22 कोरोना वायरस संदिग्ध, जिले में मचा हड़कंप

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। हालांकि इससे कोरोना रोकने के लिए कुछ हद फायदा मिल रहा है लेकिन इसपर पूरी तरह नियंत्रण नहीं लग सका।

इसी को देखते हुए पूरे भारत में केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकारें अपने यहां पर कोरोना संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस को एक घर में 22 कोरोना संदिग्धों के छिपे होने की खबर मिली, जिससे जिले (District) में हड़कंप मच गया।


पुलिस के कोरोना संदिग्ध तलाशी अभियान में अलीगढ़ (Aligarh) के थाना गांधीपार्क इलाके के डोरी नगर के एक घर से 22 लोग कोरोना संदिग्ध मिले। यह सभी लोग नाम बदलकर एक ही घर में रह रहे थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 22 लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस (Police) और डॉक्टरों की टीम ने सभी लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि जबतक इनकी जांच रिपोर्ट (Report) नहीं आती, तबतक के लिए इन्हें क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना (Coronavirus) के कुल 231 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 44 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। वहीं, देशभर से कोरोना (Coronavirus) के 12,380 मामले आए हैं। जिसमें से 414 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। वहीं, 1488 लोग ठीक हो गए हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)