Kozhikode plane crash: रेस्क्यू आपरेशन में लगे हुए 22 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
22 employees engaged in rescue operation turned out to be Corona positive

Kozhikode plane crash: केरल में कोझिकोड़ में हुए विमान हादसे के राहत और बचाव कार्य में लगे 22 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन अधिकारियों में एक जिला कलेक्‍टर और स्‍थानीय पुलिस प्रमुख भी हैं। मीडिया को ये जानकारी मल्‍लापुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी।

उन्‍होंने बताया हादसा स्‍थल पर राहत और बचाव कार्य खत्‍म होने के बाद इन सभी को क्‍वारंटाइन किया गया था। सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा विमान केरल में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। कोरोना महामारी की वजह से विदेशो में  फंसे यात्री अपने घर लौट रहे थे, विमान में इसमें 184 यात्री सवार थे। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी।


जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। नागर विमानन उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझीकोड विमान दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पुरी ने कहा था कि इस मामले में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) एक औपचारिक जांच करेगी। AAIB, नागर विमानन मंत्रालय का एक विभाग है, जो कि देश में विमान हादसों और दुर्घटनाओं की जांच करता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)