24 घंटे में चीन के बाहर कोरोनावायरस के 9,751 मामले: WHO

  • Follow Newsd Hindi On  
CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर भी टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

जेनेवा। पिछले 24 घंटों में चीन के बाहर कोरोनावायरस के कम से कम 9,751 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह से वैश्विक स्तर पर इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,539 हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूएचओ के हवाले से कहा कि चीन के बाहर कोरोना वायरस के 61,518 मामलों की शनिवार की सुबह पुष्टि की गई, जिसमें से 2,199 मरीजों की मौत हुई। इसमें पिछले दिन की तुलना में 424 लोगों की ज्यादा मौत हुई।

इसके अतिरिक्त 13 नए देशों व क्षेत्रों में पुष्टि वाले मामलों की सूचना है। इस तरह से प्रभावित देशों व क्षेत्रों की संख्या वैश्विक रूप से बढ़कर 135 हो गई है। यूरोप में शनिवार सुबह तक 50 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 36,000 से अधिक मामलों की पुष्टि की गई। इटली, स्पेन, फ्रांस व स्विटजरलैंड समेत यूरोप में कुल 30,000 संक्रमण के मामले शनिवार सुबह तक सामने आए थे।



Coronavirus: ब्रिटेन की महारानी ने COVID-19 के डर से बकिंघम पैलेस छोड़ा

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)