बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, पूर्णिया में एक ही परिवार के 3 लोग हताहत

बिहार में आज आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर में बिजली गिरने से तकरीबन आठ लोगों की मौत हुई। वहीं कटिहार में वज्रपात की वजह से छह लोगों की जान चली गई। पटना के दुल्हिन बाजार में वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पूर्वी चंपारण में चार और शिवहर में दो व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आनंद शंकर ने कहा है कि अगले 48 घंटे तक राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। उन्होंने किसानों और आम लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि वे इस दौरान जहां तक संभव हो खुले में जाने से बचें।


आकाश में बिजली चमके या फिर ठनका गिरने की आवाज आए तो पक्के मकान में शरण लें। मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत 13 जिलों में शाम 7 बजे तक बारिश और वज्रपात की अधिक संभावना है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)