झारखंड में मिला सोने का भंडार, नीलामी की तैयारी में जुटी सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold reserves found in Jharkhand

जमशेदपुर। झारखंड (Jharkhand) में 250 किलो सोने के भंडार (Gold Reserves) वाली एक और खान नीलामी (Auction) के लिए तैयार है। पूर्वी सिंहभूम जिले के भीतरडारी स्थित इस खान की नीलामी से राज्य सरकार के खजाने में 120 करोड़ रुपए आने की संभावना है।

भूगर्भ सर्वेक्षण के उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद और निदेशक पंकज कुमार सिंह ने राज्य के खान सचिव अबूबकर सिद्दीकी को इस खान में भंडार मिलने की रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खान में 250 किलो सोने का भंडार है। झारखंड सरकार का खान विभाग अब नीलामी की तैयारी करेगा।


भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद और निदेशक पंकज कुमार सिंह ने राज्य के खान सचिव अबूबकर सिद्दीकी को इस खान में भंडार का पता लगाने का पूरा हो जाने की रिपोर्ट सौंपी।

इसमें अलग-अलग गुणवत्ता वाले सोने की मात्रा का पता चला है। भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड देश के गोल्ड स्पॉट वाले राज्य की संभावना के रूप में विकसित हो रहा है।

जीएसआई ने साल 2014 से 2018 के बीच उस पहाड़ी का सर्वे किया था। जीएसआई की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि पहाड़ी में सोने के भंडार मिलने की जानकारी है। सर्वे के दौरान जीएसआई की टीम ने उन जगहों पर भी खुदाई की थी।


जीएसआई की रिपोर्ट के अनुसार भीतरडारी में साढ़े तीन लाख टन सोने का भंडार है। यह सोना 200 मीटर की गहराई में हो सकता है।जिस जगह पर सोने के भंडार मिलने की पुष्टि हुई है उस स्थान का नाम समानोम डुंगरी (सोना डुंगरी) है।

इसके अलावा प्रदेश में सात और स्थानों पर सोने की खान के संकेत मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में यहां खोज कार्य को आगे बढ़ाकर संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है।

रांची से लेकर तमाड़ के बीच सोने की खानों की खोज का काम अरसे से चल रहा है। कई जगहों पर स्वर्णरेखा नदी के बालू से भी सोने की कणों के छानने का काम जारी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)