26/11 पर वेब शो को अर्जुन बिजलानी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)| मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले पर आधारित वेब शो ‘स्टेट ऑफ सीज : 26/11’ में अभिनेता अर्जुन बिजलानी शहीद एनएसजी कमांडर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में अभिनेता का कहना है कि उनके लिए यह किरदार मात्र एक भूमिका से कहीं बढ़कर एक जिम्मेदारी तरह है। लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) संदीप सेन, जो हमले के दौरान नरीमन हाउस में आतंकवादियों से मुकाबला करने वाले दूसरे कमांडर थे, वे इस शो के सलाहकार हैं।

सेन के साथ काम करने पर अर्जुन ने कहा, “कर्नल संदीप सेन यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम प्रत्येक दृश्य को पूर्णता के साथ करें, क्योंकि उनका मानना है कि शो देखने के बाद कमांडो को गर्व महसूस कराना उनकी जिम्मेदारी है। जब बात वर्दी से लेकर भावनाओं तक आती है तो वह बहुत सख्त हो जाते हैं, हालांकि वे काफी दिलचस्प इंसान हैं। हमारे लिए इन चरित्रों को निभाना सिर्फ एक काम नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है, कि किसी भी मौके पर हम उन्हें निराश न करें।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)