26 जनवरी हिंसा: राकेश टिकैत, अन्य किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इनलोगों के खिलाफ एफआईआर, रैली के संबंध में जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के उल्लंघन के लिए किया गया है।


दिल्ली पुलिस ने विभिन्न जिलों में 26 जनवरी को आंदोलनकारियों किसानों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन, दंगा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हथियारों से पब्लिक सर्वेट पर हमला करने के लिए 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने अब हिंसक प्रदर्शनकारियों की पहचान करने के लिए उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हिंसा में कुल 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस बीच, डीसीपी नॉर्थ ने अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात की।


अब तक लगभग 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने स्थिति का जायजा लिया और भविष्य की कार्रवाई के बारे में चर्चा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक भी की है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)