इस दिन आएगी जनधन खाते में 500 रुपये की दूसरी किस्त

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जाने कैसे खुलवाएं खाता

जनधन योजना के महिला लाभार्थियों की 500 रुपये प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी। बैंक अपने खाताधारकों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना भी दे रहे हैं।

लाभार्थी राशि की निकासी के लिए पड़ोसी एटीएम का RuPay कार्ड, बैंक मित्र, CSP के साथ इस्तेमाल करें जिससे ब्रांचों पर ज्यादा भीड़ न जमा हो। इस बात का भी ध्यान रखें कि दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए वर्तमान में भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोई चार्ज नहीं हैं।


बिहार में महिलाएं 30 जून तक निष्क्रिय जनधन खातों से निकाल सकेंगी कोरोना राहत राशि

इस दिन डलेगा जनधन खाते में पैसा

  • 0 और 1 के रूप में अंतिम अंक हैं उन खातों में 4 मई को पैसा डाला जाएगा
  • 2 या 3 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में  5 मई को पैसे डाले जाएंगे
  • 4 या 5 के साथ खाता संख्या वाले खातों में 6 मई को रकम डाली जाएगी
  • 6 या 7 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 8 मई  को
  • 8 या 9 के साथ समाप्त होने वाली खाता संख्या के लिए 11 मई को रकम प्रेषित की जाएगी

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब महिलाओं को राहत देने के लिए जनधन अकाउंट धारक 20.5 करोड़ महिलाओं को अगले तीन माह तक 500 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)