3 नवंबर को चीन में कोरोना के 17 नये पुष्ट मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4 नवंबर को बताया कि पिछले 24 घंटे में चीन की मुख्य भूमि में कोरोनावायरस के 17 नये पुष्ट मामले सामने आए ,जिनमें से 15 मामले बाहर से आए हैं और दो मामले शिनच्यांग में हैं।

अब चीन में कुल 392 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 2 संदिग्ध मामले हैं। इसके अलावा 16 हजार 572 लोग चिकित्सा निगरानी में बने हुए हैं ।


उधर शिनच्यांग में दो पुष्ट मामलों के अलावा बिना लक्षणों के 116 नये मामले सामने आए हैं, जो सभी चिकित्सा निगरानी में रखे गये लोगों के बीच हैं। अब शिन च्यांग में कुल 64 पुष्ट मामले हैं, जो सभी काश्गर क्षेत्र के हैं। वहां बिना लक्षण वाले लोगों की संख्या 345 है।

उधर हांगकांग, मकाओ और ताईवान में कोरोना के कुल 5 हजार 958 मामले दर्ज हुए हैं ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)