देश में कालाधन रखने वालों का नाम बताने पर मिलेगा 5 करोड़ रुपए का इनाम 

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन में फंसी छात्रा के खाते से उड़ाए पैसे, फिर जालसाज ने फोन कर बोला- I Love You

नई दिल्ली: कालाधन (Black Money) रखने वालों के लिए खिलाफ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने एक नई ऑनलाइन सुविधा (Online facility) शुरू की है जिसके माध्यम से कोई भी किसी व्यक्ति अथवा कंपनी की विदेशों में अवैध संपत्ति, बेनामी संपत्ति अथवा टैक्स चोरी के बारे में सरकार को जानकारी दे सकता है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा है कि उसके ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर सोमवार को ‘टैक्स चोरी अथवा बेनामी संपत्ति होल्डिंग की जानकारी देने संबंधी’ लिंक को चालू कर दिया गया है।

बिना PAN/आधार के भी दायर कर सकते हैं शिकायत- इस सुविधा के तहत स्थायी खाता संख्या (PAN) अथवा आधार नंबर (Aadhaar Number) रखने वाला या फिर ऐसा व्यक्ति जिसके पास पैन अथवा आधार नहीं भी है वह शिकायत दायर कर सकता है।


इस ऑनलाइन सुविधा में ओटीपी (OTP) आधारित वैद्यीकरण प्रक्रिया के तहत कोई भी आयकर कानून 1961 के उल्लंघन, अघोषित संपत्ति कानून और बेनामी लेनदेन बचाव कानून के तहत तीन अलग अलग फॉर्म में शिकायत दर्ज की जा सकती है।

जीत सकते हैं 5 करोड़ रुपए का इनाम

शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग प्रत्येक शिकायत के लिए एक विशिष्ट नंबर देगा और उससे शिकायतकर्ता वेबलिंक पर उसके द्वारा की गई शिकायत पर होने वाले कार्रवाई की स्थिति देख सकेगा। इस नई सुविधा में कोई भी व्यक्ति ‘मुखबिर अथवा भेदिया’ भी बन सकता है और वह इनाम पाने का भी हकदार होगा।

वर्तमान में लागू योजना के मुताबिक बेनामी संपत्ति के मामले में 1 करोड़ रुपए और विदेशों में कालाधन रखने सहित अन्य कर चोरी के मामले में कुछ शर्तों के साथ 5 करोड़ रुपए तक का पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है ।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)