5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ 2 लोग गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 हजार रुपये और 500 रुपये के 5 लाख की कीमत के नकली नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान 40 साल के नुरुल और 45 साल के तुलु शेख के रूप में हुई है। वे दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।

आरोपी राजाराम कोहली मार्ग पर आए और ग्राहक बनकर आए स्पेशल सेल के लोगों को एफआईसीएन दी, इसके बाद सेल ने उन्होंने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 489 बी/489 सी/120 बी/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


स्पेशल सेल के डीसीपी पी.एस.कुशवाहा ने कहा, “पूछताछ के दौरान आरोपी नुरुल और तुलु ने खुलासा किया है कि उनके गांव इनायतपुर और अनूप नगर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब हैं और वे राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे। इसमें एफआईसीएन की तस्करी शामिल है। कालिकाचक एफआईसीएन के तस्करों का केंद्र बन गया है। ये लोग अपने स्रोतों से एफआईसीएन खरीदते हैं और फिर पूरे भारत में इसकी सप्लाई करते हैं।”

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)