कोरोना पॉजिटिव मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की मौत, अब छठे बेटे की हालत भी गंभीर

  • Follow Newsd Hindi On  
New cases of Covid-19 increasing in Delhi, pressure on hospitals

झारखंड (Jharkhand) में एक परिवार पर कोरोना (Corona) का ऐसा कहर टूटा कि उनकी सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई। कोरोना संक्रमण की वजह से परिवार में एक के बाद एक 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। पहले मां और फिर उनकी अर्थी को कंधा देने वाले पांच बेटों की एक के बाद एक मौत हो गई।

15 दिनों में ही इस परिवार के छठे सदस्य की मौत हो गई। मृतक महिला के एक और बेटे के अलावा परिवार के कई अन्य सदस्यों की भी तबीयत खराब बताई जा रही है। देश में अपनी तरह की यह अकेली मनहूस घटना है, जिसमें कोरोना से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। इस खबर ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया है।


यह मामला धनबाद के कतरास इलाके का है। यहां के रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार के छठे सदस्य की सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। चार जुलाई को सबसे पहले 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ। जब उनके शव की जांच की गई पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी।

इसके बाद उनके एक बेटे की मौत रांची के रिम्स कोविड अस्पताल में हो गई। कुछ दिन बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसके बाद भी इस परिवार में मौत का ये खौफनाक सिलसिला नहीं रुका, तीसरा बेटा धनबाद के एक निजी क्वारंटीन सेंटर में भर्ती था, वहीं अचानक से तबीयत ऐसी बिगड़ी कि सीधे मौत के मुंह में समा गया।

16 जुलाई को चौथे बेटे का भी टीमएच जमशेदपुर में कैंसर बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया। पांचवां बेटा भी धनबाद के कोविड अस्पताल में रेफर करने के बाद रिम्स रांची में भर्ती था, जहां सोमवार को उसकी सांसे भी थम गई। इसी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला और उसके पांच बेटों की मौत हो गई है।


हालांकि अभी भी परिवार के कई और सदस्यों का इलाज चल रहा है। इस परिवार पर गमों का ऐसा पहाड टूटा कि जिसने सबको हैरत में डाल दिया। एक खबर के मुताबिक जून महीने में महिला दिल्ली से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कतरास स्थित अपने घर आई थी, तभी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बोकारो के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इलाके के स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले महीने शादी की शहनाई की गूंज से घर में काफी खुशनुमा माहौल था। हंसता-खिलखिलाता परिवार धूम-धड़ाके मस्ती की खुशियों के जश्न में डूबा था, लेकिन एक पखवाड़े के अंदर ही इस परिवार में मौत ने ऐसा तांडव किया कि पूरा परिवार ही  उजड़ गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)