58 हजार से अधिक इथियोपियाई शरणार्थी सूडान में : यूएन

  • Follow Newsd Hindi On  

अदीस अबाबा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा है कि पूर्वी अफ्रीकी देश इथीओपिया के सबसे उत्तरी टीग्रे क्षेत्र में सैन्य टकराव के बीच 58 हजार से अधिक इथियोपियाई शरणार्थी भागकर पड़ोसी देश सूडान चले गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को एजेंसी के बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा, टीग्रे क्षेत्र में नवंबर 2020 से संघीय और क्षेत्रीय बलों के बीच सैन्य टकराव शुरू होने के बाद से 58,612 इथियोपियाई शरणार्थियों को सूडान में पंजीकृत किया गया है।


यूएनएचसीआर के अनुसार, संभावित स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिमों को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का यह निकाय शरणार्थियों को सीमा से दूर शिविरों में रखने के लिए कई भागीदारों के साथ काम कर रहा है। साथ ही 26,864 शरणार्थियों को तो शरणार्थी शिविरों में स्थानांतरित कर दिया है।

इथियोपियाई सरकार वर्तमान में लगभग 10 लाख शरणार्थियों को मुख्य रूप से दक्षिण सूडान, सोमालिया, इरिट्रिया और सूडान से सुरक्षा दे रही है, उन्हें 26 शिविरों और बिना शिविर वाली जगहों पर रख रही है।

इथियोपिया की संघीय सरकार टीग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (टीपीएलएफ) के खिलाफ नवंबर 2020 से सैन्य अभियान चला रही है। टीपीएलएफ इस क्षेत्र पर शासन करता था और उसने कथित तौर पर इथियोपियाई डिफेनेव फोर्सेज के कमांड बेस पर हमला किया था।


इस संघर्ष के बाद इथियोपिया की सत्तारूढ़ प्रासपेरिटी पार्टी और टीपीएलएफ के बीच तनाव बढ़ गया था, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे पर देश को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

सितंबर 2020 में दोनों पक्षों के बीच मतभेद तब बढ़े थे जब टीग्रे क्षेत्रीय सरकार ने क्षेत्रीय चुनावों में अकेले लड़ने का फैसला किया था, जिन्हें देश की संसद ने पहले कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)