5जी नेटवर्क अवसंरचना का राजस्व 2020 तक 4.2 अरब डॉलर होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 22 अगस्त (आईएएनएस)| साल 2020 तक वैश्विक 5जी वायरलेस नेटवर्क अवसंरचना का राजस्व 89 फीसदी बढ़कर 4.2 अरब डॉलर होगा, जो साल 2019 में 2.2 अरब डॉलर है। गार्टनर इंक की गुरुवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

गार्टनर ने अनुमान जताया है कि 5जी एनआर नेटवर्क अवसंरचना में निवेश संचार सेवा प्रदाताओं (सीएसपीज) के 2019 में कुल वायरलेस अवसंरचना में किए गए निवेश का 6 फीसदी होगा, और यह आंकड़ा 2020 तक बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगा।


गार्टनर के एक वरिष्ठ शोध निदेशक सिलवेन फेब्रे ने एक बयान में कहा, “2019 और 2020 में वायरलेस नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्व करीब दोगुना बढ़ जाएगा। 2019 में 5जी की तैनाती के लिए सीएसपीज नॉन-स्टैन-अलोन प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रहे हैं। इससे उन्हें और अधिक तेजी से 5जी सेवाएं शुरू करने में मदद मिलेगी, और 5जी न्यू रेडियो (एनआर) इक्विपमेंट को वर्तमान के 4जी कोर नेटवर्क अवसंरचना के साथ ही चालू किया जा सकता है।”

दुनिया के कई प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं 2019 और 2020 में चालू हो जाएगी। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और स्विटजरलैंड, फिनलैंड और यूके समेत कुछ यूरोपीय देशों में तो यह सेवा शुरू भी हो चुकी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)