5जी प्लस औद्योगिक इंटरनेट सम्मेलन को चीनी राष्ट्रपति ने भेजा बधाई पत्र

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। 2020 चीन का 5जी प्लस औद्योगिक इंटरनेट सम्मेलन चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सम्मेलन के आयोजन पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में दुनिया भर में नये चरण के वैज्ञानिक क्रांति और उद्योग मजबूत हो रहा है। सूचान प्रौद्योगिकी दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है। 5जी और औद्योगिक इंटरनेट का एकीकृत विकास डिजिटल चीन और स्मार्ट समाज के निर्माण में तेजी लाएगा। साथ ही इससे चीन का आर्थिक विकास नयी ऊर्जा प्राप्त कर सकेगा। महामारी के सामने विश्व अर्थव्यवस्था नया विकास अवसर प्राप्त करेगी। आशा है कि इस सम्मेलन के प्रतिभागी संचार, आम-सहमति और सहयोग बढ़ाएंगे। इससे वे वास्तविक अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाएंगे, समाज की सेवा करेंगे और लोगों को लाभ पहुंचाएंगे।


उन्होंने अपील की कि हुबेई में इस सम्मेलन के आयोजन का विशेष महत्व है। उम्मीद है कि इस आयोजन के जरिये हुबेई प्रांत और वुहान शहर महामारी विरोधी भावना को आगे बढ़ाएंगे और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को मजबूत करेंगे। इसीलिये वे उच्च गुणवत्ता वाला आर्थिक विकास को बढ़ाने और नये विकास पैटर्न के निर्माण के लिये योगदान दे सकेंगे।

चीन के उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और हुबेई प्रांतीय सरकार ने 2020 चीन के 5जी प्लस औद्योगिक इंटरनेट सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का लक्ष्य 5जी और औद्योगिक इंटरनेट का और व्यापक, गहरा और उच्च स्तरीय एकीकृत विकास को बढ़ाना है। साथ ही यह सम्मेलन महामारी के बाद हुबेई के सामाजिक पुनरुत्थान और आर्थिक सुधार में भी मदद करेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)