5जी तकनीक के विकास व इस्तेमाल पर मिलकर काम करें सभी देश

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन हमेशा यह मानता है कि 5जी तकनीक चौथी औद्योगिक क्रांति की नेतृत्वकारी तकनीक है। 5जी के विकास और प्रयोग का विभिन्न देशों द्वारा व्यापक विचार-विमर्श, साझा सहयोग और सहभागी लाभ किया जाना चाहिए। यह बात चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 13 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने विश्व में सबसे बड़े पैमाने वाले निश्चित और मोबाइल नेटवर्क की स्थापना की है। चीनी मोबाइल टेलिकॉम तकनीक का बड़ा विकास हुआ है और 5जी तकनीक का विकास किया। लेकिन अमेरिका में कई राजनेताओं ने अन्य देशों को चीनी उद्यमों के 5जी उपकरणों का प्रयोग न करने के लिए धमकी दी। इसकी चर्चा में प्रवक्ता चाओ ने कहा कि 5जी क्षेत्र में चीनी उद्यमों द्वारा प्राप्त प्रगति सर्वविदित तथ्य है। वैज्ञानिक व तकनीक क्षेत्र में जानबूझकर पैन राष्ट्रीय सुरक्षा का विचार पेश करने और निश्चित देश के निश्चित उद्यम पर प्रहार करने से वैज्ञानिक व तकनीक विकास के बुनियादी नियमों का उल्लंघन होता है, जो विभिन्न देशों के समान हितों से मेल नहीं खाता है। चीन आशा करता है कि विभिन्न देश बाजार नियमों और उद्यमों के इरादों का सम्मान कर खुद और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से प्रस्थान कर चीनी उद्यमों समेत विभिन्न देशों के उद्यमों को पारदर्शी, खुला और गैर-भेदभावपूर्ण व्यापार वातावरण दिला सकेंगे। चीन आपसी सम्मान व समानता, आपसी विश्वास और आपसी लाभ व सहयोग के आधार पर विभिन्न पक्षों के साथ 5जी समेत यथार्थ सहयोग करेगा, ताकि मानव जाति और दुनिया को लाभ दिया जा सके।


( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

–आईएएनएस

एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)