6 महीने बाद मक्का पहुंचा हाजियों का पहला जत्था

  • Follow Newsd Hindi On  

रियाद, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरानावायरस प्रसार मद्देनजर मक्का मस्जिद पर हाजियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, जिसे 6 महीने बाद फिर से खोल दिया गया है।

अरब न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के हज मंत्रालय और उमराह के ईटमारना एप के माध्यम से आवेदन करने के बाद श्रद्धालुओं ने सुबह 6 बजे मस्जिद में प्रवेश किया।


कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए यहां की सरकार ने मस्जिद को बंद करने की घोषणा की थी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लगा दिया था और पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया था।

मस्जिद में प्रति दिन केवल 6,000 हाजियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं हज और उमरा मंत्रालय ने पांच मीटिंग प्वाइंट्स तैयार किए हैं, जिसमें अल-गाजा, अजयद और अल-शाशा साइटें शामिल हैं, जहां हाजी एक जगह पर एकत्र होगें और ग्रैंड मस्जिद के लिए बसों में स्वास्थ्य पेशेवरों से मिलेंगे।

अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए मस्जिद प्रशासन ने प्रवेश द्वार और हॉल में थर्मल कैमरा का इंतजाम किया है, ताकि शरीर के तापमान में वृद्धि पर नजर रखी जा सके और अगर किसी के तापमान मानक से अधिक मिला तो अलर्ट जारी किया जा सके।


अरब न्यूज के अनुसार मस्जिद को दिन में 10 बार साफ किया जाएगा।

–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)