62.9 अरब डॉलर राजस्व के साथ एप्पल के पास 237 अरब डॉलर की नकदी

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 2 नवंबर (आईएएनएस)| सेवाओं, एप्प स्टोर खरीदारी और डिवाइस की बिक्री के लहर पर सवार होकर एप्पल ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में 62.9 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होने की जानकारी दी है, जबकि कंपनी के पास नकदी बढ़कर 237 अरब डॉलर हो गई है।

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एप्पल ने कुल 4.69 करोड़ आईफोन्स की बिक्री (पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 4.13 करोड़ का था) की, 96.9 लाख आईपैड्स और 52.9 लाख मैक्स की बिक्री की।


कपर्टिनो की कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में साल-दर-साल आधार पर उसके राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ब्रिकी का 61 फीसदी योगदान रहा।

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, “हम एक और रिकार्ड तोड़ तिमाही की जानकारी देकर रोमांचित हैं। साल 2018 में हमने अपने 2 अरबवें डिवाइस की बिक्री की, एप्प स्टोर की 10वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया और एप्पल के इतिहास में सबसे अधिक राजस्व और कमाई दर्ज की।”

कुक ने कहा, “चौथी तिमाही का राजस्व पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी अधिक है और इसमें 8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो आईफोन 8, 8 प्लस और एक्स की बिक्री और आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस के सफलतापूर्वक लांच करने का नतीजा है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)