65th Amazon Filmfare Award 2020 : 65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर के लिए गुवाहाटी में लगा सितारों का जमघट, पढ़िए अवॉर्ड शो से जुड़ी हर जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
65th Amazon Filmfare Award 2020 : 65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर के लिए गुवाहाटी में लगा सितारों का जमघट, पढ़िए अवॉर्ड शो से जुड़ी हर जानकारी

65th Amazon Filmfare Award 2020: 65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स का सिनेप्रेमी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। किस सितारे को कौन सी ट्रॉफी मिलेगी, इसका खुलासा जल्द होने वाला है। 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का आयोजन इस बार असम के गुवाहाटी शहर में होगा। जहां पर बॉलीवुड के सितारे अपने दिलकश अंदाज से शाम को रोशन करेंगे। इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का आयोजन अमेजॉन की ओर से होगा। ऐसे में कल शाम से ही सितारे गुवाहाटी पहुंचने लगे हैं। यदि आप भी सोच रहे हैं कि शो को कैसे और कहां देखना है। आइए हम आपको बताते हैं

Filmfare Awards 2020 कहाँ और कब होंगे

बता दें कि पहली बार ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 मुंबई में न होकर पूर्वोत्तर राज्य असम में होने जा रहे हैं। खबरें हैं कि इस सेरेमनी को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और विकी कौशल होस्ट करेंगे। ये अवॉर्ड सेरेमनी गुवाहाटी के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में 15 फरवरी को शाम 5 बजे से होने जा रहा है।


Filmfare Awards 2020 कब होगा टेलिकास्ट

65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन भले शनिवार को हो, मगर टीवी पर इसका टेलिकास्ट एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को होगा।

Filmfare Awards 2020 किस चैनल पर देख सकते हैं

बॉलीवुड के शौकीन इस फिल्मफेयर अवार्ड का इंतजार काफी समय से कर रहे थे। अगर आप इसे मिस नहीं करना चाहते तो रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर इसे देख सकते हैं।

Filmfare Awards 2020 ऑनलाइन देखने का क्या है तरीका

अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर देख सकते है। फिल्मफेयर के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर अवार्ड समारोह देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो टीवी और Voot ऐप पर भी देखा जा सकता है।


बता दें कि हर बार की तरह स्टार्स स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने के लिए तैयार हैं। फाइनल टेलीकास्ट से पहले ही स्टार्स के कुछ डांस रिहर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार इस बार स्टेज पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बात दें कि अक्षय अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के फेमस गानें ‘बाला ओ बाला…’ पर परफॉर्मेंस देंगे। ‘बाला ओ बाला…’ गाने के डांस रिहर्सल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में अक्षय कुमार के साथ कोरियोग्राफर शामक डावर और मर्जी भी डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

‘लव आजकल-2’ के लीड स्टार कार्तिक आर्यन शाहरुख खान और सलमान खान के 90s के गानों पर परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार भी अपनी परफॉरमेंस से चार चाँद लगाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

The gorgeous @madhuridixitnene takes the stage of the #AmazonFilmfareAwards 2020 rehearsals. @amazonfashionin @amazondotin

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

गौरतलब है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स पहले ही फाइल किए जा चुके हैं। बेस्ट फिल्म की बात करें तो छिछोरे, गली बॉय, मिशन मंगल और उसी: द सर्जिकल स्ट्राइक में टक्कर है। वहीं लीड रोल में बेस्ट मेल ऐक्टर के लिए अक्षय कुमार, रितिक रोशन, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह और विकी कौशल में टक्कर है।

Filmfare 2020 Nominations: इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है-

बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी

आर्टिकल 15- अनुभव सिन्हा, गौरव सोलंकी

छिछोरे- नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता और निखिल महरोत्रा

गली ब्वॉय- ज़ोया अख्तर, रीमा कागती

मर्द को दर्द नहीं होता- वासन बाला

मिशन मंगल- जगन शक्ति

सोनचिरैया- अभिषेक चौबे और सुदीप शर्मा

बेस्ट स्क्रीनप्ले

आर्टिकल 15 – अनुभव सिन्हा, गौरव सोलंकी

गली ब्वॉय- रीमा कागती, जोया अख्तर

मिशन मंगल- आर बाल्की, जगन शक्ति, निधि सिंह, धर्म, साकेत कोंडिपर्थी

सांड की आंख- बलविंदर सिंह जंजुआ

सेक्शन 375- मनीष गुप्ता, अजय बहल

सोनचिरैया- सुदीप शर्मा

बेस्ट डायलॉग

आर्टिकल 15- अनुभव सिन्हा, गौरव सोलंकी

बाला- नरेन भट्ट

छिछोरे- नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता और निखिल महरोत्रा

गली ब्वॉय- विजय मौर्य

सोनचिरैया- सुदीप शर्मा

सुपर 30- संजीव दत्ता

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर

आदित्य धर: उरी सर्जिकल स्ट्राइक

जगन शक्ति: मिशन मंगल

राज शांडिल्य: ड्रीम गर्ल

राज मेहता: गुड न्यूज

गोपी पुथरान- मर्दानी-2

तुषार हीरानंदानी- सांड की आंख

बेस्ट डेब्यू (फीमेल)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- अनन्या पांडे

नोटबुक- प्रनूतन बहल

स्टू़डेंट ऑफ द ईयर- तारा सुतारिया

दबंग 3- सई मांजरेकर

मलाल- शर्मिन सहगल

ये साली आशिकी- शिवालीका ओबेरॉय

बेस्ट डेब्यू (मेल)

मर्द को दर्द नहीं होता- अभिमन्यु दासानी

मलाल- मिजान जाफरी

गली ब्वॉय- सिद्धांत चतुर्वेदी

ये साली आशिकी- वर्धन पुरी

मर्दानी 2- विशाल जेठवा

नोटबुक- ज़हीर इकबाल

सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम

भारत- विशाल शेखर

गली ब्वॉय- अंकुर तिवारी और जोया अख्तर

कबीर सिंह- मिठून, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, अखिल सचदेवा

कलंक- प्रीतम

केसरी- तनिष्क बागची, अरको प्रावो मुखर्जी, चिरंतन भट्ट, जसबीर जस्सी, गुरमोह, जसलीन रॉयल

बेस्ट एक्ट्रेस

आलिया भट्ट – गली ब्वॉय

कंगना रनोट- जजमेंटल है क्या

करीना कपूर खान- गुड न्यूज

प्रियंका चोपड़ा- द स्काई इज़ पिंक

रानी मुखर्जी- मर्दानी 2

विद्या बालन- मिशन मंगल

बेस्ट एक्टर

अक्षय कुमार- केसरी

आयुष्मान खुराना- बाला

ऋतिक रोशन- सुपर 30

शाहिद कपूर- कबीर सिंह

रणवीर सिंह- गली ब्वॉय

विक्की कौशल- उरी

बेस्ट फिल्म

छिछोरे

गली ब्वॉय

मिशन मंगल

उरी: सर्जिकल स्ट्राइक

वॉर

बेस्ट डायरेक्टर

आदित्य धर- उरी

जगन शक्ति- मिशन मंगल

नितेश तिवारी- छिछोरे

सिद्धार्थ आनंद- वॉर

जोया अख्तर- गली ब्वॉय


Bigg Boss 13 Finale: बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले आज, विजेता को मिलेंगे इतने रुपये, कब और कहाँ देखें LIVE

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)