बिहार : नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, चमकी बुखार से अबतक 66 बच्चों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, चमकी बुखार से अबतक 76 बच्चों की मौत

बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES/चमकी बुखार) का कहर जारी है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 66 हो गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफलाइट‍िस स‍िंड्रोम (AES) का कहर लगातार जारी है। उत्‍तर बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल श्रीकृष्‍ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (SKMCH) में 24 घंटे के अंदर कई बच्चों की मौत हो गई। इस बीमारी से अबतक 66 बच्चों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि 24 दिनों के अंदर एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में अब तक 66 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि लगभग 227 बच्चों को भर्ती कराया गया है।


इससे पहले बुधवार की देर शाम केंद्रीय टीम एसकेएमसीएच पहुंची थी। विशेषज्ञ च‍िक‍ित्सकों ने पीड़ि‍त बच्चों की जांच की। साथ ही स्थानीय डॉक्टरों की टीम के साथ बीमारी और इसके कारणों पर चर्चा भी की।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दौरा

वहीं लगातार होती मौतों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) का दौरा कर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जाना। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस जानलेवा बीमारी को रोकने के लिए अबतक हुए प्रयासों की समीक्षा भी की।

बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के 12 जिलों- पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मधुबनी, गया, सारण, गोपालगंज आदि को एडवाइजरी जारी की जा रही है। उसी के आधार पर इस बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी इलाज की पहल होगी। एसकेएमसीएच में शुक्रवार शाम से छह अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाएंगे। अभी एसकेएमसीएम में चार एंबुलेंस हैं।



बिहार : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध इंसेफलाइटिस से 23 बच्चों की मौत, CM नीतीश ने जताई चिंता

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)