गुलाबो सिताबो के बाद ऑनलाइन रिलीज होंगी ये 7 बड़ी फिल्में, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
गुलाबो सिताबो के बाद ऑनलाइन रिलीज होंगी ये 7 बड़ी फिल्में, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद देश अब अनलॉक-1 में प्रवेश कर चुका है। लॉकडाउन की वजह से कई उद्योग-धंधे ठप पड़ गए और धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। फिल्म इंडस्ट्री भी तालाबंदी का शिकार हुई और तमाम सिनेमाघर बंद होने से कई फिल्मों की रिलीज अटक गई। ऐसे में निर्माताओं के पास रिलीज डेट आगे बढ़ाने के अलावा एक और चारा ये बचा कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज किया जाए। इस कड़ी में पहला बड़ा नाम जुड़ा अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का इसके बाद मुख्यधारा की कुछ और फिल्में भी निकट भविष्य में विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। हमको आपको ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं:

गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo – Amazon Prime Video)

मशहूर निर्देशक और फ़िल्मकार शूजित सरकार की यह फिल्म 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गई है। इसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। इसके अलावा बिग बी दो और फिल्में ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होने की संभावना बनती दिख रही है।


शकुंतला देवी (Shakuntala Devi – Amazon Prime Video)

शकुंतला देवी’ फिल्म मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी पर आधारित है। ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से कर लेती थीं। ‘शकुंतला देवी’ में मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, जो एक बायोग्राफिकल ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस एवं विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म भी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena – Netflix)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल’ (Gunjan Saxena- The Kargil Girl) भी ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी करगिल गर्ल गुंजन सक्सेना पर आधारित है। गुंजन सक्‍सेना (Gunjan Saxena) इंडियन एयर फोर्स की फ्लाइट लेफ्टिनेंट भी रह चुकी हैं। गुंजन सक्‍सेना (Gunjan Saxena) को वीरता, साहस और देशप्रेम के लिए शौर्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है।

बुलबुल (Bulbbul – Netflix)

‘पाताल लोक’ वेब सीरीज़ के बाद अनुष्का शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अगली फिल्म ‘बुलबुल’ रिलीज़ करने जा रही हैं। बुधवार को उन्होंने अपनी इस आगमी फिल्म का फर्स्टलुक शेयर करने के साथ इसके रिलीज़ डेट की भी घोषणा की है। अमेज़न प्राइम वीडियो के बाद अब नेटफ्लिक्स के लिए अनुष्का का यह प्रोडक्शन है। फिल्म 24 जून को रिलीज़ हो रही है।


आर्या (Aarya- Disney+ Hotstar)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ‘आर्या’ के साथ लंबे समय बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इस वेबसीरीज के साथ वह डिजिटल दुनिया में भी डेब्यू कर रही हैं। सुष्मिता की वेबसीरीज़ ‘आर्या’19 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दी जाएगी। लंबे वक्त बाद सुष्मिता की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb – Disney+ Hotstar)

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb)’ भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। दरअसल, यह फिल्म पहले 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि, लॉकडाउन के चलते अब इसे ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रीमियर राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं और फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।

दिल्ली (Dilli – Amazon Prime Video)

सैफ अली खान के अगली वेब सीरीज दिल्ली (Dilli) भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसके मेकर्स इसका टीजर भी ला चुके हैं, जिसके बाद से इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी और अब इसे जल्द से जल्द रिलीज करने की मांग हो रही हैं। सैफ की इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करने वाली अली अब्बास ज़फर ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार फैंस इसे जल्द रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ये सीरीज 2020 के आखिर में रिलीज होनी थी और हम उसी डेडलाइन पर रुके रहेंगे। अली अब्बास ने साथ ही बताया कि ये प्रोजेक्ट 9 भाषाओं में डब होना है। ऐसे में इसके लिए 3 से 4 महीने लग जाएंगे।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ के अलावा अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म ‘लूडो’ भी आने वाले समय में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती दिख सकती हैं। साथ ही, टी-सीरीज भी अपनी फिल्मों, ‘इंदु की जवानी’ और ‘चालान’ के लिए नेटफ्लिक्स के संपर्क में है। सूत्र बताते हैं कि सलमान खान के मेगा फिल्म राधे को ओटीटी प्लेटफार्म के लिए रिलीज के लिए 250 करोड़ रुपए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए मांगा गया है और अगर बात बनती है तो राधे को ओटीटी पर रिलीज करने में सलमान खान को एतराज नहीं है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण चौपट हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए माना जा रहा है कि बॉलीवुड सिनेमा की रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफार्म एक बेहतर जरिया बनकर भविष्य में उभरने वाला है। खासकर उन फिल्मों के लिए यह वरदान साबित होने वाली हैं, जो थियेटर पर रिलीज और प्रमोशन पर खर्च होने वाले होने वाले पैसों के लिए डिब्बा बंद होना पड़ता है।


गुलाबो सिताबो पर लगा स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, निर्माताओं को नोटिस जारी

अमिताभ ने गुलाबो सिताबो की शूटिंग के दौरान प्रॉस्थेटिक के इस्तेमाल, पीठ दर्द के अनुभव साझा किए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)