पीएम मोदी के जन्मदिन पर काटा जाएगा 700 फुट लंबा और 7000 किलो वजन का केक, जानें कहाँ

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना से लड़ने में ग्लोबल लीडर बनकर उभरे पीएम मोदी

PM Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन को सूरत की एक बेकरी ने 7000 किलो का 700 फीट लंबा केक के साथ मनाने जा रही है। इसे ‘केक अगेंस्ट करप्शन’ नाम दिया गया है।

ब्रेडलाइनर बेकरी के संचालक तुषारभाई, चंद्रेशभाई और नितिनभाई का कहना है कि इस केक को बनाने का मकसद करप्शन के खिलाफ जागृति लाना है। केक को 700 ईमानदार लोग काटेंगे। दक्षिण गुजरात के यह लोग जीवदया, शिक्षण, नारी सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ आदि के माध्यम से समाज सेवा से जुड़े हैं। केक काटने के मौके पर सात हजार लोग भ्रष्टाचार दूर करने का संकल्प लेंगे।


बेकरी के संचालकों का दावा है कि केक 6 घंटे में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर करीब 25 लाख रुपए की खर्च आएगी। इसे 100 कर्मचारी मिलकर बनाएंगे।इस केक से सबसे अधिक वजन, सबसे लंबे और सबसे कम समय में केक बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस केक को 17 सितंबर की शाम 4 बजे सरसाणा के इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में काटा जाएगा और बच्चों तथा अन्य लोगों में बांटा जाएगा। इस मौके पर उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में सेवा सप्ताह मना रही है। 14 सितंबर को अमित शाह ने दिल्ली के एम्स से इसकी शुरुआत की। इस आयोजन के तहत पार्टी कार्यकर्ता ब्लड डोनेशन कैंप, आई टेस्ट इत्यादि आयोजित करने के साथ अनाथालयों में सेवा देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध का दौरा करेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे। गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बांध पर महाआरती का कार्यक्रम रखा है।


शाह ने मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ का शुभारंभ किया

सेवा सप्ताह : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने सफाई के लिए अपना वेतन दान किया


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)