73.2 प्रतिशत लोग नहीं जानते निर्वासित तिब्बती सरकार कहां से कार्यरत है

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आईएएनएस सी-वोटर तिब्बत पोल के अनुसार, आश्चर्यजनक रूप से 73.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वर्तमान में निर्वासित तिब्बती सरकार कहां से कार्यरत है। इस सर्वे में पूरे देश में 3,000 उत्तरदाताओं को शामिल किया गया था।

निर्वासन में तिब्बती सरकार का मुख्यालय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में है।


करीब 74.5 फीसदी पुरुष इस तथ्य से पूरी तरह अनजान पाए गए, जबकि सिर्फ 12 फीसदी ने कहा कि वो ये बात जानते हैं। सर्वेक्षण में शामिल कुल महिला प्रतिभागियों में से 71.8 प्रतिशत ने जवाब दिया कि वे नहीं जानती हैं, जबकि 18.5 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं कह सकती हैं और सिर्फ 9.7 प्रतिशत ने कहा कि वे जानती हैं।

वहीं 18 से 24 वर्ष की आयु के 81.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बारे में जागरूक नहीं हैं, 9.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नहीं कह सकते, जबकि 8.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे जानते हैं।

आयु वर्ग 25-34 के 17.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नहीं कह सकते, 11.9 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 70.9 प्रतिशत प्रतिभागी पूरी तरह से अनजान थे।


इसी तरह 35-44 आयु वर्ग के 17.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नहीं कह सकते, 8 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं जबकि 74.4 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं जानते हैं।

साल 45-54 आयु वर्ग के 20.3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नहीं कह सकते हैं, 12.8 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 66.9 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं जानते थे। वहीं 55 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों में 16.7 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं कह सकते, 13.4 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 69.9 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं जानते थे।

शिक्षा समूह वाले श्रेणी में निम्न शिक्षा वाले 17.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नहीं कह सकते, 6.5 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 75.9 प्रतिशत ने कहा कि वे इससे पूरी तरह से अनजान हैं।

मध्य शिक्षा समूह में 13.7 प्रतिशत ने कहा कि वे इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते, 12.5 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 73.8 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं जानते हैं। अधिक आश्चर्य की बात यह है कि उच्च शिक्षा वर्ग में 63.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नहीं जानते, 17.6 प्रतिशत ने कहा कि वे टिप्पणी नहीं कर सकते, जबकि 18.7 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, निम्न आय वर्ग के 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, 21.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 60.2 प्रतिशत लोग पूरी तरह से अनजान थे।

वहीं मध्यम आय वर्ग में 15.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते, 30.8 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 53.8 प्रतिशत ने उत्तर दिया कि वे नहीं जानते हैं। इसी तरह उच्च आय वर्ग में 13.5 प्रतिशत ने कहा कि वे टिप्पणी नहीं कर सकते, 39.2 प्रतिशत ने कहा कि वे जानते हैं, जबकि 47.3 प्रतिशत ने कहा कि वे नहीं जानते हैं कि निर्वासित तिब्बती सरकार कहां से कार्यरत है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)