बिहार बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का कहर, पार्टी के 75 नेता हुए कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
75 party leaders found corona positive at Bihar BJP headquarters

बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। इस कड़ी में बिहार बीजेपी (BJP) के 75 नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिन नेताओं को कोरोना हुआ है उनमें महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं।

ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि बिहार में किसी पार्टी के नेता इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसको लेकर पार्टी के नेता लगातार अपने दफ्तर में मीटिंग कर रहे थे। नतीजतन संक्रमित लोगों की चपेट में आने से ये सभी नेता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए।


दरअसल बीजेपी की ये बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है, जिसमें लगातार कई नेता लगातार शामिल हो रहे थे। बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी के नेता विधानसभावार वर्चुअल रैली का कार्यक्रम चला रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई गई कि भारी भीड़ जुटने वजह से ही बीजेपी मुख्यालय के ज्यादातर नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए है।

एक खबर के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एक व्यक्ति चार दिन पहले हम लोगों के यहां आए थे। बाद में जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हमलोगों ने पार्टी ऑफिस के सभी लोगों का टेस्ट कराया था। इसमें नेताओं के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग भी शामिल थे।  24 लोग पॉजिटिव आए हैं।

हालांकि उनमें सर्दी, खांसी जैसे कोई लक्षण नहीं थे। अभी रैपिड टेस्ट का रिपोर्ट आया है। हालांकि अभी तक आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट नहीं आया है। हमलोग इसका इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में इस महामारी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है।


इसी का नतीजा है कि एक बार फिर से पूरे बिहार में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है। राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। एक खबर के मुताबिक ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक हो सकता है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने पर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)