7th Pay Commission: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है DA का तोहफा, जानिए केंद्र सरकार की क्या है तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी (Central staff) महंगाई भत्ता बढ़ने का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central staff) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) अपने कर्मचारियों को बहुत जल्द डीए का तोहफा दे सकती है।

हालांकि लंबे समय से यह खबर चल रही है और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार लंबा होता जा रहा है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों को होली का तोहफा दे सकती है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. फिलहाल महंगाई भत्ता 17 फीसदी है। अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कुल भत्ता 21 फीसदी हो जाएगा. वैसे में कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी वृद्धि हो जाएगी।

वहीं ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार (Narendra Modi government)  4 फीसदी एरियर भी दे सकती है। वैसे में कुल डीए बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगा। हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है. सरकार ने इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

इधर केंद्र सरकार ने हाल ही में बजट के दौरान बड़ी घोषणा की। जिसमें बताया गया कि सरकारी कर्मचारियों की मौत पर के परिवार वालों को पेंशन के रूप में अब 1.25 लाख रुपये मिलेंगे। अब तक यह सीमा अधिकतम 45 हजार रुपये थी।


दिव्यांग आश्रितों को राहत

सरकार ने बजट में मृत सरकारी सेवक/पेंशनभागी के उन बच्चे/भाई-बहन के पेंशन को लेकर निर्देश जारी किया, जो मानसिक या शारीरिक रूप से नि:शक्त हैं। यदि कुल आय पात्र पारिवारिक पेंशन मृतक सरकारी सेवक/ पेंशनभोगी द्वारा लिए गए अंतिम वेतन से 30 प्रतिशत से कम है तो वे पूरे जीवन के लिये पारिवारिक पेंशन के लिये पात्र होंगे। साथ ही वे महंगाई राहत के भी पात्र होंगे।

इसमें कहा गया है कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 के नियम 54 (6) के तहत मृत सरकारी सेवक या पेंशनभोगी के बच्चे/भाई-बहन मानसिक या शारीरिक रूप से नि:शक्त है और वह इसके कारण आजीविका अर्जित करने में असमर्थ है, तो पूरे जीवन पारिवारिक पेंशन के लिये पात्र होंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)