अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत; PM मोदी की ओर से 2 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर। अहमदाबाद के एक कोविड समर्पित निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से गुरुवार को 5 पुरुषों और 3 महिलाओं समेत आठ मरीजों की जान चली गई। इस घटना में गंभीर रूप से जले हुए एक मरीज का इलाज किया जा रहा है, जबकि 40 अन्य मरीजों को यहां से निकालकर अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में कोविड-19 समर्पित श्रेय हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे आग लग गई।नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आईसीयू वार्ड में भर्ती आठ मरीजों की जलने से मृत्यु हो गई है। प्राथमिक सूचना के अनुसार यह माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हमारे अधिकारी एफएसएल विशेषज्ञों की मदद से घटना की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।”


आग लगने के बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। श्रेय अस्पताल, गुजरात सरकार द्वारा घोषित कोविड -19 समर्पित 50 बिस्तरों वाला एक निजी अस्पताल है।

अस्पताल के अधिकारी ने कहा, “हमने 40 मरीजों को अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है। एक पैरामेडिकल कार्यकर्ता भी बुरी तरह से जला है।”

गुजरात के सीएम ने दिए जांच के आदेश

इस घटना के बाद गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि ‘गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी। सीएम ने तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।’


पीएम मोदी ने जताया दुख

कोविड अस्पताल में आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि ‘अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना और जो घायल हुए हैं वो जल्द ठीक हो जाएं। इस स्थिति को लेकर सीएम और मेयर से बात की और स्थिति के बार में जानकारी ली है। प्रभावितों को प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’

मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा

पीएम मोदी ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है। आग की इस घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

(इनपुट एजेंसी से भी)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)