9,622 एकड़ से ज्यादा की रक्षा भूमि पर अतिक्रमण : मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि पूरे देश में कुल 9,622.807 एकड़ की रक्षा भूमि अतिक्रमित है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार ने भूमि को फिर से प्राप्त करने के लिए एक समयबद्ध योजना तैयार की है।

मंत्री ने कहा कि सरकार भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण, सर्वेक्षण, सीमांकन और सत्यापन करके रक्षा भूमि प्रबंधन को मजबूत कर रही है।


मंत्री ने कहा, “मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डिफेंस इस्टेट ऑफिसर, जरूरत पड़ने पर स्टेशन कमांडर द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकार के अंतर्गत साइटों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सर्तकता सुनिश्चित करने, नए अतिक्रमण को रोकने व पहचान करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)