लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना संक्रमित, खाली पड़े बंगले में किया शिफ्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
There was a huge crowd of people who met Lalu as soon as the election came

राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सुरक्षा में मुस्तैद किए गए 9 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर लालू यादव को रिम्स निदेशक (RIMS Director) के खाली पड़े बंगले में रखा गया हैं। इससे पहले लालू यादव पेईंग वॉर्ड में थे। तब उसके निचले तल्ले में ड्यूटी पर लगाए सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

उस वक्त लालू यादव की सेहत को ध्यान में रखते हुए पेईंग वॉर्ड के पहली मंजिल को छोड़ अन्य मंजिल को कोविड 19 (Covid 19) सेंटर बना दिया गया। उसके बाद उनके तीनों सेवक मोहम्मद असगर, लक्ष्मण और इरफान भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद प्रशासन और सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के खाली पड़े बंगलो में शिफ्ट कर दिया था।


अब ताजा हाल यह है कि यहां सुरक्षा में लगे 9 जवानों में कोरोना का संक्रमण मिला है। लालू प्रसाद की सुरक्षा में लगे 9 जवानों के पॉजिटिव पाए जाने से जहां चिंता बढ़ी है, वहीं एक राहत की बात यह है कि जो भी जवान संक्रमित मिले हैं उन सभी की ड्यूटी बंगला के आउटर पोस्ट पर थी और उनसे लालू प्रसाद का सीधे कोई सम्पर्क नहीं होता था।

राहत की इस बात के बावजूद चिंता इसलिए है कि भले ही संक्रमित जवानों और लालू प्रसाद में क्लोज कांटेक्ट नहीं हुआ, पर चूंकि पुलिसकर्मी आपस में अंदर बाहर एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते हैं, इसलिए सेकेंडरी कांटेक्ट का खतरा तो बना ही हुआ है।  लालू प्रसाद में सर्दी, खांसी या वायरल इन्फेक्शन जैसा कोई लक्षण नहीं है। इसलिए चिंता जैसी कोई बात नही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)