बिहार के पंचायती राज विभाग में होगी 9000 क्लर्क की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार: बिहार सरकार (Government of Bihar) का पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) नौ हजार लिपिक की नियुक्ति करेगा। इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इन पदों के सृजन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट (Cabinet) में भेजा जाएगा। इसमें इनकी योग्यता आदि तय की जाएगी।

कैबिनेट (Cabinet) की स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लिपिकों की तैनाती पंचायतों ((Panchayat) में की जाएगी। पंचायतों के कार्यालय (Panchayat Offices) में ये बैठेंगे। पंचायतों (Panchayat) में हो रहे कार्यों से संबंधित कागजात का पूरा रिकॉर्ड रखेंगे। खर्च का भी हिसाब रखेंगे।


पंचायतों (Panchayats)  में ऐसे कर्मियों की कमी विभाग महसूस कर रहा है। यही देखते हुए इनकी स्थायी नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि राज्य में 8387 ग्राम पंचायतें हैं। इसी को देखते हुए नौ हजार पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)