97 श्रमिकों को दिल्ली से बिहार ले जाने की कोशिश करते 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों पेशे से कंटेनर चालक हैं। दोनों के पास से कंटेनर भी जब्त कर लिये गये हैं। दोनों पर आरोप है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करके ये दोनों पैसों की लालच में 97 श्रमिकों को दिल्ली से बिहार ले जाने की जुगत में थे।

रविवार को आईएएनएस को यह जानकारी जिला डीसीपी आर.पी. मीणा ने दी। डीसीपी के मुताबिक, “गिरफ्तार लोगों का नाम उपेंद्र सिंह यादव और धर्मेद्र कुमार यादव है। पकड़ा गया उपेंद्र आरके पुरम और धर्मेद्र यादव इंदिरा कैंप ओखला फेज-1 का रहने वाला है। दोनों कंटेनर को पुलिस ने कालिंदी कुंज पुलिस पिकेट के पास पकड़ा। दोनों के कंटेनर में 97 वे श्रमिक बैठे हुए थे, जो इन दोनों आरोपियों के कहने पर मोटी रकम देकर बिहार स्थित अपने घर जा रहे थे।”


डीसीपी आर.पी. मीणा के मुताबिक, “दोनो कंटेनर बिहार में अलग अलग जिलों में चले जाते। इनमें एक कंटेनर बिहार के लखीसराय और दूसरा कंटेनर बिहार के मधुबनी जिले में जा रहा था।” डीसीपी के मुताबिक, इन दोनों कंटेनर को पकड़वाने में दिल्ली की सीमा से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस को सहयोग किया।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)