लॉकडाउन से पहले लड़की देखने गया था युवक, शादी किए बिना ही एक महीने से बना है ‘घर जमाई’

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी पर विवाद

कोरोना वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। लेकिन इसकी वजह से कई लोग अपने घर से कई किलोमीटर दूर फंस गए हैं। इसमें दूसरे राज्य में पढ़ने वाले बच्चे और मजदूर शामिल हैं। ऐसे ही छत्तीसगढ़ (chhatisgarh) से लॉकाडउन की वजह से फंसने का एक अनोखा मामला सामना आया है। दरअसल, राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur) के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाला एक युवक अपने परिवार के साथ पिछले महीने लड़की देखने गया था लेकिन लॉकडाउन के वजह से वह और उसका पूरा परिवार लड़कीवालों यहां फंस गया।

राजनांदवगांव में फंसे परिवार को वापस लाने के लिए लड़के के पिता कई दिनों से रायपुर एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली है। इसी तरह के कई मालमे हैं जब लोगों को अपने किसी सगे-संबंधी को वापस लाने के लिए प्रशासन के चक्कर लगाने पड़ रह हैं। ऐसा ही एक अनुमति के लिए एक आवेदन आया। जिसमें एक नवविवाहित दुल्हे की पत्नी शादी के बाद घर गई हुई थी लेकिन लॉकडाउन के वजह से वापस नहीं आ पा रही। इसके लिए दूल्हा रोज कलेक्ट्रेट ऑफिस के अपनी पत्नी को वापस की अनुमति के लिए चक्कर काट रहा है।


मीडिया खबरों के मुताबिक, जिले से बाहर जाने की अनुमित के लिए अतबक दो हजार लोगों ने आवेदन किया है। इसमें लोगों ने बीमारी के इलाज, बीबी बच्चे को वापस लाने, परिवार से मिलने जैसे कई ऑनालइन आवेदन हैं। लेकिन इनमें से केवल 185 आवेदनों को स्वीकृति मिली है। हालांकि इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई शख्स पास का गलत फायदा उठाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)